सत्संग संगठन का आधार है, हर समिति पर सत्संग हो : राजपूत

विश्व हिंदू परिषद गमाखर प्रखंड बैठक संपन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/ 

बुधवार को विश्व हिंदू परिषद गमाखर प्रखंड बैठक पचमा हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक को संवोधित करते हुये विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सत्संग संगठन का आधार है,हर समिति पर सत्संग होना चाहिए। इसके लिए प्रयास किए जाएं।
जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरुजी ने संगठन की स्थापना और उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि 29 अगस्त 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई के सांदीपनी आश्रम में विहिप की स्थापना हुई थी। जिला सुरक्षा प्रमुख राजकुमार विश्वकर्मा ने बजरंग दल की स्थापना एवं बजरंगदल के कार्यों के विषय मे बताया। बैठक में नवीन प्रखण्ड की समिति की घोषणा की गई।

बैठक में जिला अर्चक पुरोहित लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली, प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश कुशवाहा,मंत्री प्रदीप शर्मा, संयोजक धर्मराज कुशवाहा, दुर्गेश कुशवाहा, सुंदर जाट, संजू कुशवाहा, हेमन्त पंथी,श्याम रघुवंशी,अनिल कुशवाहा, प्रवेंद्र रघुवंशी, रविराज ठाकुर,आशीष घोषी,विनय कपूर,गोलु रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई।