Ganjbasoda निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 506 मरीजों की हुई जाँच

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/ 9893909059

संत हिरदाराम साहिब जी की असीम कृपा एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में बुधवार को निर्धन असहाय नेत्र रोगियों के लिए मोतियाबिंद एवं अन्य जांचों के लिए नेत्र शिविर के कैंप का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के तत्वाधान मैं समाजसेवी गौ सेवक अनाज व्यापारी राधेश्याम जी अग्रवाल गुफामासेर वाले अग्रवाल परिवार गंज बासोदा के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। 

इस शिविर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जी जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष खाद आपूर्ति निगम ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजलि यादव, विशेष अतिथि के रुप में भाजपा नेता समाजसेवी डॉक्टर के के तिवारी ,समाज सेविका श्रीमती डोली अग्रवाल एवं विशेष अतिथि नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कांतिभाई शाह एवं कार्यक्रम के आयोजक श्री राधेश्याम जी अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।अतिथियों द्वारा भारत माता एवं संत हिरदाराम साहिब तथा समिति संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत शुरू किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह द्वारानेत्र शिविरो के बारे में विस्तार से जानकारीया देते हुए कहा कि वर्तमान में मोबाइल फायदेमंद होने के साथ-साथ युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है जिससे युवा पीढ़ी को आंखों की रोशनी की वजह से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है इसीलिए जितना मोबाइल जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करें ताकि आंखों की रोशनी सुरक्षित रह सके। मुख्य अतिथि श्रीमती लीना जी जैन ने नेत्र रोगियों को नेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए कई जानकारियां दी उन्होंने नेत्र रोगियों को बताया कि बिना डॉक्टर की सलाह के आप कोई भी ड्रॉप आंखों में ना डालें वह कभी भी आपकी आंखों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

 

नेत्र शिविर नागरिक समिति द्वारा अतिथियों ने आयोजक परिवार राधेश्याम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, श्रीमती डॉली अग्रवाल, गर्वित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल का शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं समिति के सदस्य विजय भावसार नै उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

नेत्र शिविर में सेवा सदन आई हॉस्पिटल से उपस्थित टीम डॉक्टर ईश चौबे बसरिया बाले ,डॉक्टर सोनू शुक्ला, डॉक्टर कमलेश खेलवाल, डॉ अनिल प्रजापति एवं कैंप इंचार्ज सुरेश खूबचंदानी ने 506 मरीजों की ओपीडी जांच की गई। इनमें से मोतियाबिंद के 166 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर भर्ती किया गया जिसमें 54 मरीजों को आज बस द्वारा बैरागढ़ भेजा गया एवं 60 मरीजों को 2 मार्च दिन बुधवार एवं 52 मरीजों को 4 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को ऑपरेशन के लिए बैरागढ़ भेजा जाएगा वही 75 नेत्र रोगियों के लिए चश्मो के लिए परामर्श दिया गया।

अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ द्वारा मुक्तिधाम में निर्माणाधीन कार्यों को गति देने के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए की राशि का चेक एवं पुलिस विभाग के श्री जितेंद्र सिंह दांगी द्वारा ग्यारह हजार की राशि का चेक मुक्तिधाम के सदस्यों रोहित भावसार, लोकेश सक्सेना ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी एवं संतोष शर्मा को अनाज व्यापारियों के सदस्यों तथा जितेंद्र सिंह दांगी सहित अतिथियों द्वारा भेंट किया गया। नेत्र शिविर का आगामी कैंप श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनाज व्यापारी गोविंद नारायण खंडेलवाल परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी , शंभू दयाल शर्मा, योगेश भाई शाह ,निर्मल कुमार जैन ,ब्रजकिशोर सुहाने, गोविंद खंडेलवाल ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,राम गोपाल गुप्ता, संतोष शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, नाटूभाई पटेल ,दयाशंकर जायसवाल, राधेश्याम साहू, मोहन लाल जैन, जितेंद्र सिंह दांगी, कमलेश अग्रवाल , युवा समाजसेवी विनीत अरोरा, हेमंत राय, मुकेश अग्रवाल ,गर्वित अग्रवाल ,शिव प्रसाद श्रीवास्तव, अर्पित अग्रवाल ,प्रकाश चंद, तेज नारायण श्रीवास्तव , प्रेम नारायण पांडे, राकेश सुहाने ,प्रदीप नेमा , विजय भावसार ,नेतराम मिश्रा दीपक शर्मा, हरि सिंह ठाकुर , मैनेजर देवी लाल कुशवाह, मैनेजर संतोष शर्मा, पूरन चंद्र रैकवार ,रामबाबू दुबे सहित कई सदस्य उपस्थित थे।