Ganjbasoda श्रीकालसेन भैरव बाबा के जन्मोत्सव हुए आयोजन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

गांधी चौक स्थित श्रीकाल सेन भैरो बाबा के दरबार में कलयुग के पालनहार जगत के कोतवाल भगवान शिव के अंश अवतार शक्ति के दाता काल सेन भैरो बाबा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। काल भैरव बाबा का जन्म उत्सव मार्गशीर्ष की अष्टमी को मनाया जाता है प्रात से ही पूजन अभिषेक के साथ दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था पूजन हवन के बाद तत्पश्चात बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया गया बाबा की महाआरती हुई। तत्पश्चात बाबा ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन देर रात तक चलता रहा। रात्रि में अनेक मंडली एवं महिला मंडलियों के द्वारा भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोपाल, विदिशा, रायसेन, बीना, गुना, अशोकनगर सहित आसपास के क्षेत्रों से भक्तों ने आकर बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर के व्यवस्थापक दीपक तिवारी ने बताया कि ऐस्थान 438 वर्ष पुराना है यहां पर जो भी आता है और बाबा के दरबार में जो अर्जी लगाता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । इस अवसर पर विशेष रूप से भोपाल से नेता पत्रकार अभिनेता महाभारत में भीष्म का रोल निभा चुके विशंभर दयाल बुधौलिया , ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मोहनशर्मा ने बाबाका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बाबा की सेवा में बाबा के पुजारी पंडित द्वारका प्रसाद तिवारी , धार से किशन शर्मा,  रामस्वरूप शर्मा गुलाबगंज ,संतोष पटेल विदिशा केशव हाड़ा, मेहरबान सिंह सैनी , सुनील बाबू पिंगले विजय अरोरा, भरत पाठक , कुंदन लाल सोनी, संजय शर्मा, राम तिवारी , यस चौरसिया दीपक राय नीरज सैनी गोटी राम शरद जैन वीर सिंह आदि देर रात तक सहयोग करते रहे ।उक्त जानकारी राम तिवारी द्वारा दी गई।