गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/
बरेठ रोड स्थित एक निजी होटल में बीयर बार खोलने की आशंका के चलते स्थानीय रहवासियों ने बरेठ मार्ग पर सड़क रोक कर यातायात बाधित कर दिया बहीं शहर से सटे ग्राम निवोदिया के लोगों ने अवैध रेत के स्टॉक किए जाने के विरोध में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों जगह चक्का जाम के चलते वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई और बाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरेठ मार्ग पर बाहन काली पठार बाले रास्ते से निकलते देखे गए यात्रियों को बहुत दिक्कते हुई। कच्चे रास्ते मे बाहन कीचड़ में फस गए जिन्हें अन्य बाहन से निकाला गया।
नागरिकों का कहना है कि बरेठ मार्ग पर रहवासी बस्ती सहित दो स्कूल और मंदिर हैं बियर बार खुलने से आसपास का माहौल खराब हो जाएगा। नशेलची सड़क पर उत्पात मचाएंगे और श्रद्धालु भी परेशान होंगे। मौके पर पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद मुश्किल से जाम खुल पाया। ऐसे ही अवैध रेत स्टॉक के खिलाफ जाम लगने से दिक्कत हुई प्रशासन के आश्वासन पर जाम खुल पाए।