Ganjbasoda निःशुल्क नेत्र शिविर में जांच कर दी दवाएं

265 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ 55 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से मिल रोड स्थित सतगुरु विजन सेंटर पर प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एके जैन समाजसेवी महेंद्र सिंह बिशनपुर वाले, महेंद्र सिंह ठाकुर, फौजी विजय अरोरा, समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले ने अपनी सेवाएं प्रदान की। 

आनंदपुर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राज करण वर्मा ने 265 मरीजों के नेत्र परीक्षण कर 85 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया जिसमें से 55 मरीजों को आज बस से आनंदपुर भेजा गया, जहां उनके ऑपरेशन कर परसों गुरुवार की प्रात 10बजे गंजबासौदा वापस भेजा जाएगा। सवा सौ मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। उपरोक्त जानकारी शिविर सहयोगी एवं समाजसेवी सुनील बाबू पिंगले ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री रणछोड़ दास जी गुरु जी द्वारा जो यज्ञ नेत्रदान यज्ञ प्रारंभ किया गया था उसमें लगातार अंधत्व निवारण की दिशा में कार्य चल रहा है ।नेत्र रोगियों की सेवा सेवा संघ के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है जो अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय डॉक्टर जैन एवं सूर्यवंशी ने कहा कि आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाएगा विजय अरोरा एवं महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी ने मरीजों से अनुरोध किया है कि वे नेत्रों की जांच करवाने अवश्य आएं नेत्र चिकित्सक डॉक्टर राजकरण वर्मा ने नेत्र रोगियों से एवं आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि कि वह सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है इस अभियान का लाभ लें और अपने नेत्रों की नियमित जांच कराएं उन्होंने रोगियों को रोग से बचाव के तरीके और ऑपरेशन के बाद होने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया।