mantrashakti banner

Ganjbasoda ग्राम रजोदा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा द्वारा चलाये जा रहे बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति गंजबासौदा द्वारा सहभागिता की गयी ।

प्रत्येक बच्चो के लिए विधिक सेवा सहित सभी विकल्प उपलव्ध कराने ,उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास , बच्चो के शारीरिक मानसिक ,नैतिक व आध्यात्मिक क्षमता के विकास हेतु ग्रामीणों एवं बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं दी जा सकें के उद्देश्य से प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड माननीय शशांक सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम रजोदा के माध्यमिक शाला भवन में शिविर आयोजित किया गया। जिसमे निःशुल्क शिक्षा का अधिकार वाल विवाह निषेद अधिनियम 2006 , निशुल्क विधिक सहायता एव शाला त्यागी बच्चों को चिन्हित करते हुए विद्यालय में प्रवेश हेतु जागरूकता विषयक जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सक्सेना , लाखन सिंह जाट , पीएलव्ही देवेंद्र साहू, नेतराम अहिरवार , रुद्राक्ष सोसायटी से ऋतु राजपूत , आकर्ष अग्रवाल , चंचल तामेश्वरी , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सतीश चंद्र दुवे, शाला प्रभारी सरिता भावसार, सचिव नोनितराम अहिरवार , जीआरएस शरद गौंड सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Some Useful Tools tools