Ganjbasoda नेत्रों की जांच कर दी निःशुल्क दवाएं

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय /8085883358

संत हिरदाराम साहिब जी की असीम कृपा एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में रविवार को निर्धन असहाय नेत्र रोगियों के लिए मोतियाबिंद एवं अन्य जांचों के लिए नेत्र शिविर के कैंप का आयोजन किया गया।  यह कैंप नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के तत्वाधान मैं नगर की समाज सेवी संस्था दमयंती धर्मकांटा सेवार्थ गंजबासौदा के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया

इस शिविर में नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह, सचिव सुरेश कुमार तनवानी, हरि सिंह ठाकुर , वरिष्ठ सदस्य सत्यपाल तनवानी,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी ,राम गोपाल गुप्ता, जितेंद्र सिंह दांगी ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, सह सचिव विनीत अरोरा, चंद्रकुमार तारण, चंद्रशेखर ताम्रकार, रेलवे विभाग से हेमंत राय ,सुरेश ताम्रकार, तेज नारायण श्रीवास्तव , हरीश माहेश्वरी,श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती सीमा राजपूत, संतोष शर्मा देवी लाल कुशवाह एवं रामबाबू दुबे ने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ से पधारे हुए डॉक्टर सु श्री उर्वशी मनवानी डॉ सु श्री शालिनी निंबालकर एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी जी का पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।

नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि नेत्र शिविर में सेवा सदन आई हॉस्पिटल से आई टीम डॉक्टर सुश्री उर्वशी मनवानी , डॉक्टर सु श्री शालिनी निंबालकर एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी ने 104 मरीजों की ओपीडी ( जांच की गई) मैं से मोतियाबिंद के 18 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन आई हॉस्पिटल ले जाया गया एवं 56नेत्र रोगियों कोजांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई वही 30 नेत्र रोगियों के लिए चश्मो के लिए सलाह दी गई।