Ganjbasoda सर्दी से बचाव के लिए ऊँनी कपड़े वितरित किए

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 

 

सावित्री महिला मंडल और इनरसोल के संयुक्त तत्वाधान में बैहलोट बायपास गोकुलधाम कॉलोनी मैं अंडर ब्रिज के पास बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को ऊनी स्वेटर मौजे टोपे जरकिन एवं कंबल बिस्कुट नमकीन चिप्स के पैकेट वितरित किए गए।

सावित्री महिला मंडल के संस्थापक कैलाश नारायण शर्मा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है और हमें हर तरह से सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए। इनरसोल के संस्थापक आदर्श शर्मा ने कहा कि ईश्वर किसी भी रूप में विद्वान हो सकते हैं । हमे दीन दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करना है, अभी सर्दी का कहर जारी है तो इस अवसर पर जहां जरूरत है ,वहां जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ी सेवा है। रिटायर्ड परियोजना अधिकारी वंदना तिवारी ने कहाकि हमें ऐसी बस्तियों को चुनना है जहां हम पहुंच सके, जहां कोई ना पहुंचे, वहां हमें पहुंचना है और सेवा कार्य करना है। सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी शर्मा ने भी अपने विचारों में कहा कि कोरोना का कहर जारी है और सर्दी का भी ऐसे अवसर पर हमें सर्दी से बचाव करना है और कोरोना का भी ध्यान करते हुए मासक लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, और अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें ,इस अवसर पर देखा गया कि जिन बच्चों को स्वेटर टोपी और मोजे मिले हैं उनके चेहरे बहुत ही खिले हुए नजर आ रहे थे । बच्चे बहुत खुश हैं बड़ा अच्छा लगा मन को सुकून मिला सबका साथ ,सबका विकास, ऐसे ही सब लोग मिलकर सामाजिक कार्य करने करते रहें ,ऐसी ईश्वर से कामना है।

इस कार्यक्रम में समीक्षा शर्मा , सीमा राजपूत ,उर्मिला शर्मा, उर्वशी राजपूत , गंगा आदि भी उपस्थित थे।