Ganjbasoda नागरिक सेवा समिति ने पुण्यतिथि पर किया आयोजन, दिया दान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

 

नागरिक सेवा समिति भोजनालय पर नागरिक सेवा समिति के संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मती रतन बेन शाह की 30 वी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभा विकास संस्थान विदिशा के अध्यक्ष दिनेश वाजपेई , कार्यक्रम की अध्यक्षता दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक समाजसेवी योगेश भाई शाह ने की। विशेष अतिथि के रुप में प्रतिभा विकास संस्थान के सचिव के.एन.गुप्ता, विशेष अतिथि एडवोकेट मुकेश रघुवंशी एवं विशेष अतिथि समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण एवं स्वर्गीय विशन जी भाई स्वर्गीय श्रीमती रतन बेन शाह के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया गया। कार्यक्रम में कान्ती भाई शाह परिवार की ओर से प्रतिभा विकास संस्थान विदिशा समिति के अध्यक्ष वाजपेई जी एवं सचिव गुप्ता जी को 50000 रुपए का चेक गरीबों के सहायतार्थ भेंट किया गया। वही मानस भवन में कार्यरत प्रेम नारायण को 25000 रुपए पारिवारिक सहायता हेतु भेंट किए गए।

कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं आभार समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह ने व्यक्त किया। पुण्यतिथि के अवसर पर करीबन 250 गरीब भाइयों एवं बहनों तथा बच्चों को फ्रूट बिस्कुट के पैकेट हलुवा पूड़ी सब्जी खिचड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष शंभू दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी, तुलसीराम नामदेव ,दमयंती बेन, मास्टर वीरम सुभाष शाह, पूर्व शिक्षक संतोष शर्मा,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,नानजीभाई, दयाशंकर जायसवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, , नेतराम मिश्रा, जगदीश भावसार,राम गोपाल गुप्ता ,दिलीप देसाई, जयाबेन ,नाटू भाई पटेल, सुरेश ताम्रकार, लाल बहादुर ताम्रकार, मैनेजर संतोष शर्मा ,मैनेजर देवी लाल कुशवाह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।