गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@बासौदा रमाकांत उपाध्याय/
अभिभाषक संघ गंजबासौदा एवं रजिस्टर क्लर्क, ई-स्टांप वेंडर स्टांप, वेंडर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को मानस भवन बासौदा में धन्यवाद ज्ञापन व सहभोज के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश राकेश जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस नगर के अधिवक्ता जनहित के मुद्दों को लेकर सामाजिक कार्य करने में आगे आते हैं वह नगर सौभाग्यशाली होता है, उक्त बात का समर्थन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशनजी राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता बुद्धिजीवी वर्ग कहलाता है तथा उसके द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर यदि लड़ाई लड़ी जाती है निश्चित रूप से नगर के विकास को कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती सपना शर्मा न्यायधीश श्री कृष्ण बरार नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कांति भाई शाह, पूर्व नागरिक बैंक अध्यक्ष श्री जीवनलाल जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा दिया गया तथा सचिव मुकेश जी रघुवंशी द्वारा अपने 2 वर्ष के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विशेष रूप से पाराशरी श्मशान घाट के रास्ते के निर्माण की पहल न्यायाधीश गण के बंगलों के लिए नवीन न्यायालय के पास भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान के साथ अधिवक्ताओं के मेधावी बच्चों का सम्मान का नवीन प्रयास नवीन न्यायालय परिसर में ट्री गार्ड सहित सौ वृक्षों का रोपण रक्तदान शिविर सहित अनेक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा इन सभी कार्यों में सहयोग करने के लिए स्थानीय विधायक श्रीमती लीनाजी जैन, पूर्व विधायक श्री निशंक कुमार जी जैन, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधुलिकाजी अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पत्रकार बंधु गण सहित संघ के सभी सम्मानीय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रजिस्टर क्लर्क एवं स्टांप वेंडर्स द्वारा अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का साल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया।
इसके उपरांत रजिस्टर्ड क्लर्क महेंद्र कुमार जी जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र कुमार जी तारण द्वारा किया गया।