Ganjbasoda अभिभाषक संघ ने मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रविकांत उपाध्याय/

अभिभाषक संघ गंजबासौदा ने अध्यक्ष डॉ अखिलेश लाहौरी के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक श्रीमति लीना संजय जैन को एक ज्ञापन देकर नवीन न्यायालय भवन ग्राम रजोदा में अधिवक्ता कॉलोनी एवं पक्षकार विश्राम गृह के लिये भूमि आवंटन किये जाने एवं तहसील कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय को भी एक ही जगह बनाये जाने की मांग की है

ज्ञापन में कहा गया है कि गंजबासौदा का नवीन न्यायालय भवन ग्राम रजोदा में लगभग बनकर तैयार हो चुका है तथा सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त भवन में काम काज फरबरी मार्च तक शिफ्ट हो जायेगा उक्त नवीन न्यायालय भवन स्थल चयन के समय अधिवक्ता संघ के सदस्यों व जनमानसक की इच्छा के विपरीत किया है शहर से दूर होने के कारण एवं नवीन भवन तक पहुंचने में सभी अधिवक्ताओं को एवं पक्षकारों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

यह कि वर्तमान में संचालित न्यायालय भवन तथा तहसील कार्यालय एवं रजिस्ट्रार कार्यालय एक ही जगह होने से तथा रेल्वे स्टेशन, पुलिस थाना, बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसी सुविधायें पास में होने से अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को सुलभ एवं सस्ता न्याय मिल रहा है वर्तमान में संचालित न्यायालय भवन में किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं है। यह कि उक्त नवीन न्यायालय भवन बासौदा मेन मार्केट से लगभग 6-7 किलोमीटर दूर है जिससे अधिवकताओं को उक्त जगह पर कार्य करने में अत्यंत परेशानी होगी। तथा दा पक्षकारों के लिये विश्राम गृह न होने से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ेगा एवं तहसील कार्यालय तथा उप पंजीयक कार्यालय न्यायालय भवन से अलग-अलग होने से अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को कार्य करने में असुविधा होती है।

यह कि नवीन न्यायालय भवन के पास शासकीय भूमि भी है जो खाली पड़ी है उक्त भूमि को अधिवक्ता कॉलोनी एवं पक्षकार विश्राम गृह बनाने के लिये आवंटित किये जाने तथा तहसील कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय भी न्यायालय के भवन के पास में बनने से अधिवक्ताओं को अपना व्यवसाय संचालित करने में सुविधा होगी।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि नवीन न्यायालय भवन के पास शासकीय भूमि को अधिवक्ता कॉलोनी एवं पक्षकार विश्राम गृह के लिये आवंटित किये जाने एवं तहसील कार्यालय तथा उप पंजीयक कार्यालय भी नवीन न्यायालय भवन के पास बनाये जाने में सहयोग करने की करें। ज्ञापन के साथ ही विधायक का सम्मान भी किया गया।