Ganjbasoda स्व.विशनजी भाई की पुण्यतिथि पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने 44 सिलाई मशीन की भेंट

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/ 8085883358

मेला ग्राउंड स्थित मानस भवन में समाजसेवी कांति भाई शाह, रमेश भाई शाह ,योगेश भाई शाह के पूज्य पिता स्वर्गीय विशनजी भाई जी की 28 वी पुण्यतिथि व भारत के 75 वे स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद गरीब महिलाओं एवं बहनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 44 सिलाई मशीन पैरदान सहित भेट की गई। इसके अलावा 500 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, विशन जी भाई एवं मातुश्री स्वर्गीय श्रीमती रतन बैंन शाह के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमति रीता देवी भावसार , कार्यक्रम की अध्यक्षता एल बी एस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल एस. एन .गोर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री रामायण मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. मदन मोहन तिवारी ,कार्यक्रम में विशेष अतिथि हैदराबाद से पधारी हुई श्रीमती ज़बेर बेन ,विशेष अतिथि नवांकुर विद्यापीठ के शिक्षक संदीप रावत, विशेष अतिथि चेतना सेवा समिति के सचिव डॉक्टर आर,सी, शर्मा -विशेष अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक सत्यपाल तनवानी, विशेष अतिथि स्पंदन स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शालिगराम जी टोटे एवं समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं श्वेतांबर समाज के सचिव विनोद कुमार शाह ने आभार व्यक्त किया।
नागरिक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार शैक्षणिक संस्थानो को गरीब बच्चियों के पढ़ाई के सहायतार्थ नवांकुर विद्यापीठ के शिक्षक संदीप रावत एवं पहलवान सिंह को 25000 हजार रुपए का चेक एवं स्पंदन अकादमी के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शालिग् राम टोटे जी को 25000 हजार का चेक अतिथियों की उपस्थिति मे उनके द्वारा ही भेंट किए गए।

समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि 33 सिलाई मशीने समाज सेवी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ कांतिभाई शाह, रमेश भाई शाह एवं योगेश भाई शाह परिवार की ओर से एवं 11 सिलाई मशीनें स्व. मगन भाई शाह मातुश्री श्रीमती चंचल बाई एवं ज्योतिषना बहन के पुण्य स्मरण मैं उनके परिजन भरत भाई शाह, चेतन भाई शाह ,जीतूभाई शाह परिवार की ओर से वितरित की गई।


नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजक परिवारों एवं अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्पहारो से स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हैदराबाद से श्री शांतिलाल जी, श्रीमती मीना बेन दमयंती बेन, श्रीमती दीपा जयेश शाह, श्रीमती कोमल सुभाष शाह, ब्रजकिशोर सुहाने, केयूर शाह, मास्टर वीरम शाह, गोविंद नारायण खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी,अर्जुन लाल पांचाल, तुलसीराम नामदेव, समाज सेवी विनीत अरोरा, सु श्री कनक दांगी ब्रजलता, पुलिस विभाग से जितेंद्र सिंह दांगी, समाजसेवी राधेश्याम साहू ,सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, रेलवे विभाग से हेमंत राय, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, चंद्रशेखर ताम्रकार,राम गोपाल गुप्ता , विनोद शाह,लाल बहादुर ताम्रकार, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, श्रीमती जया बेन नाटू भाई, सुभद्रा शर्मा कॉलेज से 60 छात्राएं एवं 3 शिक्षकगण, रविंद्र उपाध्याय ,जगदीश भावसार, सुरेश चंद जैन, सुरेश ताम्रकार, नानजीभाई, आरसी राठौर, मुन्ना लाल तिवारी, पूरन चंद्र रैकवार , मैनेजर संतोष शर्मा ,मैनेजर देवी लाल कुशवाह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

यह जानकारी नागरिक सेवा समिति गंजबासौदा के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।