गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज तथा आयोजक स्वर्गीय श्री गुरुमुख दास जी वाधवानी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विद्या देवी एवं उनके पुत्र प्रकाश चंद्र वाधवानी परिवार के विशेष सहयोग से सोमवार को हितकारिणी धर्मशाला में नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह के आदेशानुसार नेत्र शिविर के कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संत हिरदाराम साहिब एवं समिति संस्थापक स्वर्गीय श्री विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सौदान सिंह यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी योगेश शाह ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शशि अनिल यादव , विशेष अतिथि नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सक्सेना तथा विशेष अतिथि श्री महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी श्रीमती विद्या देवी वाधवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि इस शिविर में संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से पधारे डॉ ईश् चौबे डॉ कमलेश खेलवाल एवं कैंप इंचार्ज सुरेश खूबचंदानी ने कुल ( मरीजों की जांच) 152 ओपीडी की गई – जिसमें 56 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा गया एवं 20 मरीजों को चश्मो के लिए परामर्श दिया गया तथा 76 मरीजों की नेत्रों की जांच कर जिनके मोतियाबिंद अभी पके नहीं है उन्हें निशुल्क दवाइया दी गई। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार तेज नारायण श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। नेत्र शिविर के कैंप में कैंप के आयोजक प्रकाश चंद वाधवानी परिवार का शाल पहनाकर श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाओ से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सत्यपाल तनवानी,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , राम गोपाल गुप्ता, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, श्याम वाधवानी , भगवान सिंह रघुवंशी,राम वाधवानी, श्रीमती सपना देवी, संतोष शर्मा, चंद्रशेखर ताम्रकार ,खेमचंद , प्रदीप नेमा ,जगदीश भावसार, मनोहर लाल- आकाश- गौरव वाधवानी- कुंदन लाल सोनी, रामबाबू दुबे सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।