गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ कोविड19 से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को गंजबासौदा शहर सहित ग्रामीण अंचलों में 16 सेंटर बनाए गए हैं जहां सुवह 9 बजे से टीका लगाए जाएंगे।
केंद्र बनाए जाने में सुविधा का नही ध्यान
जिम्मेदार अधिकारी टीकाकरण केंद्र बनाए जाने में लोगों की सुविधा का ध्यान नही रख रहे हैं। शहर में बड़ी आबादी होने के बाद भी बरेठ मार्ग पर केंद्र नही बनाया जा रहा है। जिससे बुजुर्गो को परेशानी हो रही है। ऐसे ही ग्रामीण अंचल में भी हो रहा है। मनमर्जी से कहीं लगातार केंद्र बनाकर टीका लगाए जा रहे हैं तो कहीं बड़ा क्षेत्र अधिक संख्या के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा हैं।
बुजुर्गों को नही है अलग से केंद्र
केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र बाले बुजुर्गो की सुविधा के लिए अलग से केंद्र बनाए जाने या प्राथमिकता के निर्देश दिए हैं लेकिन जिम्मेदार इस निर्देश को नजरअंदाज कर रहे हैं टीकाकरण में न तो बुजुर्गो को प्राथमिकता दी जा रही है और न ही अलग से केंद्र बनाए जा रहे हैं। जिससे बुजुर्ग परेशान देखे जा रहे हैं।