गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर द्वारा एवं नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज तथा शिविर के विशेष सहयोगी दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ गंजबासौदा के सौजन्य से सोमवार को हितकारिणी धर्मशाला मैं निशुल्क नेत्र रोग निदान एवं ऑपरेशन सुविधा के लिए एक शिविर आयोजित किया गया।
समिति के सचिव सुरेश तनवानी ने बताया इस शिविर में कुल 80 मरीजों की ( ओपीडी )जांच की गई एवं मोतियाबिंद से चिन्हित 19 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस द्वारा संत हिरदाराम नगर भेजा गया।
वही 61 नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई तथा 22 नेत्र रोगियों को चश्मे की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार संघ के संरक्षक चंद्रकुमार तारण, कार्यक्रम की अध्यक्षता नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह एवं विशेष अतिथि श्री हेमन दास मंगवानी , डॉक्टर महेंद्र राठौड़ , डॉ कैलाश यादी, एवं कैंप इंचार्ज सुरेश खूबचंदानी जी विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम संत हिरदा राम साहेब जी एवं स्वर्गीय श्री विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई
कार्यक्रम का संचालन नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं आभार सहसचिव विनीत अरोरा ने व्यक्त किया।
अतिथियों ने कहा कि नगर में नेत्र शिविर से नगर एवं ग्रामीण अंचलो के निर्धन नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां एवं निशुल्क ही ऑपरेशन हो रहे हैं । यह एक सराहनीय समाज सेवा है पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा यह निशुल्क एवं आत्मीय सेवा की जा रही है
इस अवसर पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ,सह सचिव विनीत अरोरा, दयाशंकर जायसवाल, नाटू भाई पटेल ,दिलीप देसाई, श्री मती जया बेन, राम गोपाल गुप्ता ,महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, चंद्रशेखर ताम्रकार ,जगदीश भावसार, हेमंत राय , रामबाबू दुबे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।