mantrashakti banner

निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर 26-27 जुलाई को

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल / सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़, जीव सेवा संस्थान द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति व सिंधी समाज और दमयंती धर्मकांटा सेवार्थ गंजबासौदा के सहयोग से निर्धन रोगियों की मदद के लिए दो दिवसीय निशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर का आयोजन 26 जुलाई सोमबार से हितकारिणी धर्मशाला में सुवह 10 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।

समिति के सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि शिविर में जांच, ऑपरेशन कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण, काला चश्मा, दवाएं, आवास, भोजन , फल आदि की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। जांच के लिए एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य हैं।

Some Useful Tools tools