mantrashakti banner

विदिशा में सूने आवास से दिनदहाड़े लाखों के ज़ेवर नगदी चुराए

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @विदिशा रविकांत उपाध्याय/

विदिशा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शुक्रवार को अज्ञात चोर दिनदहाड़े ही सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नगदी चुरा ले गए । घर के मुख्य द्वार से दाखिल होकर घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की गई है।

दीपक जैन ने बताया कि पर्यूषण पर्व चल रहे हैं पूजन के लिए वह सुबह  6 बजे शीतल धाम जैन मंदिर गए थे। 4 घंटे बाद पौने 10 बजे लौटकर आए तो अंदर अलमारी का लॉकर टूटा मिला। उनके घर से सोने, चांदी के जेवर सहित 60 हजार नगद करीब 7 लाख रुपए तक की चोरी हुई है। इसमें चार जोड़ी सोने की चूड़ियां, कान के झुमके, हार सेट, मंगलसूत्र, बच्चों की हाय और कान की बालियां भी शामिल हैं । जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ,  एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की ।

विदिशा सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। 

Some Useful Tools tools