mantrashakti banner

15-18 आयु के किशोरों के 1 से रजिस्ट्रेशन, 3 से होगा वैक्सीनेशन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रमाकांत उपाध्याय/ 

15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार 1 जनवरी 22 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 3 से टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

  • 1. 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
    2. 1 जनवरी से कोविन एप / कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
    3. 3 जनवरी से #COVID19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
    4. किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी।
    5. रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप / कोविन पोर्टल पर आधार के साथ 9 दस्तावेजों की सूची दी गई है, जिनसे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। स्कूल का आईडी कार्ड भी होगा मान्य।
    6. ऐसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता/वैक्सीनेटर द्वारा ऑनसाइट भी पंजीकृत किया जा सकता है
    7. अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) भी बुक किया जा सकता है।
    8. कोविन एप / कोविन पोर्टल से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने वालों को वैक्सीनेशन सेंटर पर रिफरेंस IDऔर सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के दौरान मिला है।
Some Useful Tools tools