Ganjbasoda देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें – यादव

सैण्ट एस. आर .एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शहीद दिवस पर हुआ आयोजन

 गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय/8085883358


देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें” के भाव को अपने अंतर में बिठाना होगा, हमारी शिकायत व्यक्तियों से हो सकती है, लेकिन मातृभूमि, देश की संस्कृति और हमारे देश के परम शहीदों से नहीं। आज आवश्यक है, कि हम सब शिक्षक होने के नाते न केवल स्वयं बल्कि अपने बच्चों में देश भक्ति का राग जागृत करते रहें।
यह बात स्थानीय सैण्ट एस. आर. एस पब्लिक हायर सैकण्डरी स्कूल में शहीद दिवस पर आयोजित शहीद स्मरण दिवस के कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर के .एस यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति से देश के लिए समर्पण, सेवा और कर्तव्य बोध का आह्वान किया।

 

वरिष्ठ शिक्षक कृष्णपाल सिंह चैहान ने आजादी के इतिहास से लेकर वर्तमान तक देश के लिए अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों का स्मरण करते हुए उनका उल्लेख किया।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनकर कद्रे ने किया। संस्था प्रांगण में आजादी के दीवानों की झांकी सजाई गई एवं सामुहिक रूप से उन्हें सैल्यूट देकर स्मरण किया गया। शासन के निर्देशानुसार उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ठीक 11 बजे से दो मिनिट का मौन धारण का श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका डाॅ कमला चतुर्वेदी, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती प्रीति माथुर, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, विशाल कुशवाह, दीपेश मीणा, अनुज गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रशांत उंदवार, मयंक मिश्रा, विक्रांत सोनी, राजेश यादव, रूचि अ्रग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ममता कुशवाह, साक्षी श्रीवास्तव, श्रद्धा चौहान, रामनारायण श्रीवास्तव, राहिला कुरैशी, अनम खान, सपना रघुवंशी, आरती तिवारी, आरती शर्मा, नीर्ति दांगी, रिंकी सैनी, श्रुति अग्रवाल सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।