बिजली गुल रहने से पानी को तरसे नागरिक, हेल्पलाइन से नहीं मिलती हेल्प

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ गुरुवार को घंटो तक बिजली गुल रहने से नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी नही होने के कारण सुवह नहाने से लेकर पीने के पानी के लिए तरसते देखे गए।

उपभोक्ताओं का कहना है कि रात से ही बिजली गुल हो रही थी सुवह भी नही आई बिजली कंपनी के हेल्पलाइन नम्बर पर भी कई बार ट्राय करने के बाद भी संपर्क नही हो पाता है। हेल्पलाइन से समय पर हेल्प नही मिल पाती है। यह जानकारी भी नही मिल पाती बिजली गुल क्यों हुई है और कब तक आएगी। समाचार लिखे जाने तक बिजली नही आई थी।

Some Useful Tools tools