mantrashakti banner

किसानों को राहत, निचली वस्तियों में आफत, बारिश का दौर हुआ शुरू

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बारिश का दौर शुरू हो गया है कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम पानी वरसने लगा है। पानी गिरने से जहां किसानों को राहत हो गई है बही झमाझम बारिश निचली वस्तियों में रहने बाले लोंगो को आफत बनने लगी है। बारिश के कारण टीकाकरण केंद्रों पर लोग छाता लगाकर पानी से बचाव करते देखे गए।

विदिशा व सिरोंज क्षेत्र में झमाझम बारिश से कई वार्डो में पानी भर गया जिससे लोगों के घरों में पानी आने से उनका समान खराब हो गया। ग्रामीण अंचलों में भी पानी भरने से कई घर टूट कर गिर गए हैं। मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल गई है।

Some Useful Tools tools