गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय
प्रसिद्ध सिद्धधाम इमलाधाम हनुमान मंदिर में मंगलबार को दोपहर 12 बजे हुई महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने शामिल होकर धर्मलाभ लिया।
पुजारी पंडित राहुल जी चौवे ने बताया कि सिद्धधाम में प्रति मंगलबार को दोपहर 12 बजे हनुमान जी की महाआरती की जाती है जिसमे क्षेत्र सहित संपूर्ण प्रदेश से श्रद्धालु शामिल होकर बालाजी से अपने दुःख परेशानियों से मुक्ति की अर्जी लगाते हैं। हजारो श्रद्धालुओं को बालाजी व सिद्धबाबा की कृपा व महंत मौनी जी महाराज के आशीर्वाद से लाभ मिला है। महंत जी अनेक सालों से इस क्षेत्र में रहकर मौन होकर तपस्यारत हैं।
सिद्धधाम के महंत मोनीजी महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं को अपनी परेशानियों व संकटों से मुक्ति के लिए लगातार 5मंगलबार दोपहर में होने बाली महाआरती में शामिल होकर अर्जी लगानी पड़ती है आने बाले समय मे मंदिर में श्रीराम जानकी दरवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसका भूमि पूजन हो गया हैं।।
{फ़ाइल फ़ोटो} साभार