महिलाओं द्वारा पूजा करने पर शनि शिंगणापुर मंदिर में फिर हंगामा

shani-shingnapurमुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर में रविवार फिर से हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की वजह थी पुणे के रणरागिनी ब्रिगेड की महिलाएं करीब से शनिदेव की पूजा करना चाहती थीं लेकिन इस बार शनि धाम में सुरक्षा चौकस होने की वजह उन्हें समय रहते रोक लिया गया।

रणरागिनी ब्रिगेड की महिलाओं के शनि मंदिर में पहुंचने के बाद काफी हंगामा हुआ, लेकिन मंदिर प्रशासन ने महिलाओं के मूर्ति पर तेल अपर्ण नहीं करने देने की परंपरा को कायम रखा।

कुछ दिनों पहले एक महिला के शनि शिंगणापुर मंदिर में प्रवेश करने और शनिदेव की प्रतिमा की पूजा करने पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद मंदिर परिसर का शुद्धिकरण भी किया गया था। सदियों पुरानी परंपरा के मुताबिक शनि शिंगणापुर में महिलाओं का जाना वर्जित है।

Some Useful Tools tools