AGNI-5 भारत ने 5,000 km तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ ओडिशा रविकांत उपाध्याय/ 

 

भारत ने सतह से सतह पर प्रहार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Ballistic Missile Agni-5) का सफलतापूर्वक परीक्षण-प्रक्षेपण अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा कर लिया है। यह मिसाइल बेहद सटीक रहते हुए 5,000 किलोमीटर तक के टारगेट पर निशाना लगा सकती है।

पीटीआई ( पत्र सूचना कार्यालय ) की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बुधवार देर शाम करीब 7:50 बजे परीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि लंबे समय से भारत इस के परीक्षण की तैयारी कर रहा था लेकिन अचानक प्लान केंसिल हो जाता था। अब यह परीक्षण पूरा हो गया है। 

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अग्नि-5 का सफल परीक्षण (successfully test-fired Agni-5 missile) भारत की इस प्रामाणिक न्यूनतम प्रतिरोध वाली नीति के मुताबिक है जो ‘पहले इस्तेमाल नहीं’ की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. मिसाइल का सफल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत की पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर (india china tension in ladakh) गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।  

मिसाइल की ताकत पहचानिए

मिसाइल, तीन चरणों वाले ठोस-ईंधन वाले इंजन से लैस है, यह बहुत उच्च सटीकता के साथ 5,000 किमी तक के टारगेट को भेदने में सक्षम है। मिसाइल करीब 17 मीटर लंबा, 2 मीटर चौड़ा है और इसका लॉन्च वजन करीब 50 टन है. यह मिसाइल एक टन से ज्यादा का परमाणु हथियार ले जा सकती है।

भारत के पास फिलहाल अग्नि सीरीज के अपने स्टॉक हैं. इनमें अग्नि-1 700 किमी रेंज के साथ, अग्नि-2 2000 किमी रेंज, अग्नि-3 और अग्नि-4 मिसाइल 2500 किमी से 3500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ मौजूद हैं. अग्नि सीरीज की इन मिसाइलों के मुकाबले लेटेस्ट अग्नि-5 सबसे एडवांस है जिसमें नेविगेशन और गाइडेंस, वारहेड और इंजन के मामले में कुछ नई तकनीकों को शामिल किया गया है।