WhatsApp, Facebook और Instagram कई घण्टों से डाउन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @नई दिल्ली रविकांत उपाध्याय/

तात्कालिक संदेश व सामाजिक संपर्क के माध्यम ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) सोमबार रात्रि 9 बजे के बाद विश्व के अधिकांश हिस्से में डाउन हो गए हैं। लाखों यूजर्स ट्विटर पर शिकायत कर रहे हैं कि वह अपने वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। अधिकांश वॉट्सऐप यूजर्स, टेक्स्ट मेसेज भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही, वॉइस और विडियो कॉल्स में भी समस्या आ रही है।

फेसबुक वेबसाइट पर मेसेज आ रहा है, ‘सॉरी, कुछ गड़बड़ी है। हम उस पर काम कर रहे हैं और हम इसे जल्द ही फिक्स कर देंगे।’ DownDetector के मुताबिक, लाखों वॉट्सऐप यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने के मामले को रिपोर्ट किया है। 43 फीसदी यूजर्स का कहना है कि उन्हें WhatApp एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। वहीं, 27 फीसदी का का कहना है कि वह मेसेज नहीं भेज पा रहे हैं।

 

सर्विसेज डाउन होने को लेकर वॉट्सऐप ने किया ट्वीट

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ट्वीट किया है, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है। हम गड़बड़ी दूर करने पर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही इसका अपडेट देंगे।’ वॉट्सऐप (WhatsApp) ने ट्वीट किया है, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि मौजूदा समय में कुछ यूजर्स को वॉट्सऐप में दिक्कत आ रही है। हम गड़बड़ी दूर करने पर काम कर रहे हैं और हम जल्द ही इसका अपडेट देंगे।’ इंस्टाग्राम की पीआर टीम ने भी सर्विसेज डाउन को लेकर ट्वीट किया है। फेसबुक यूजर्स को एरर पेज (error Page) दिख रहा है या मेसेज में लिखकर आ रहा है कि ब्राउजर को कनेक्ट नहीं किया जा सकता है।

वॉट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स कोई नया कंटेंट नहीं देख पा रहे हैं। साथ ही, मेसेज भेज और रिसीव नहीं कर पा रहे। Facebook के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और प्रॉडक्ट्स तक पहुंच बनाने में दिक्कत हो रही है। हम जल्द से जल्द चीजें सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। किसी भी तरह की असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं।

Some Useful Tools tools