पाकिस्तान में गणेश मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर एफआईआर, मुख्य न्यायाधीश ने दिए आदेश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@ रमाकांत उपाध्याय/

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में तोड़फोड़ करने बालों पर आखिरकार पाक पुलिस द्वारा एफआईआर की गई है। यह कार्यवाही पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश द्वारा इस मामले में स्वतः संज्ञान के बाद मामले के कार्यवाही के आदेश पर हुई है। हालांकि पुलिस ने मामले में खानापूर्ति करने में जुटी है। वायरल वीडियो में तोड़फोड़ करने बाले पाकिस्तानी मुस्लिम स्पष्ट दिख रहे हैं इसके बाद भी पाक पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार कराने की बात कही है। पाकिस्तान में जेहादियों के कारण अल्पसंख्यकों के प्रताड़ना और धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

आतंकी राज्य घोषित हो पाकिस्तान
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि पाकिस्तान को आतंकी राज्य घोषित कर देना चाहिए, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नही है धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।
यह है मामला
पाकिस्तान हिन्दू परिषद अध्यक्ष व नेशनल असेंबली सदस्य डॉ रमेश बँकवानी ने ट्वीटर पर मैसेज कर बताया कि 100-150 जिहादी मुस्लिमों की भीड़ ने पंजाब प्रांत के रहीमयार खान जिले के भोंग स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में हमला कर दिया।

जारी वीडियो में भीड़ मंदिर में तोड़फोड़ करते दिख रही है। पुलिस मूकदर्शक रही। आसपास के हिन्दू परिवारो को भी डराया गया।
मामले में अंतरराष्ट्रीय दबाब को देखते हुए जहां इमरान खान ने मंदिर के जीर्णोद्धार करने की बात कही है तो पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश देकर मामले की सुनवाई शुरू कर दी है।