उफान पर नदी-नाले,नहर टूटने से टापू बने गांव, रेस्क्यू कर 76 को सुरक्षित निकाला,

लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, संजय सागर बांध की नहर टूटने से टापू बने गांव, रेस्क्यू कर 76 को सुरक्षित निकाला, सड़क संपर्क अवरुद्ध

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल/ रमाकांत उपाध्याय    लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर होने से शहरों व गाँवो का सड़क संपर्क अवरुद्ध हो गया और कई गांव टापू बन गएसहोदरा व सागड नदी के कारण नटेरन से जिला मुख्यालय का पूरी तरह संपर्क ठप्प हो गया है।

नटेरन एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि ज्यादा बारिश के चलते संजय सागर बांध की सेउ से नागौर की नहर टूटने के कारण क्षेत्र के गांवों ब खेतों में पानी भर गया जिससे किसानो की फसलें खराब हो गई। गाँव मे पानी भरने के कारण होमगार्ड जवानों की मदद से पमारिया गाँव के 76 ग्रामीणों को मोटरबोट से सुरक्षित निकाल कर राहत स्थल में पहुँचाया गया। यहाँ लोगों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं।
जबकि तीन गाँव रावण, खाइखेड़ा व बमोरी का आवागमन संपर्क बंद हो गया है। उनसे लगातार संपर्क रखकर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संजय सागर मध्यम परियोजना के कार्यपालन यंत्री मुकेश रायकवार का कहना है कि अतिवारिश के पानी के कारण नहर क्षतिग्रस्त हुई है जिसकी मरम्मत व सुधार कार्य किया जाएगा।

बेतवा पुल से ऊपर, आवागमन बंद

प्रदेश में भारी बारिश के चलते बेतवा नदी में पानी बढ़ने से विदिशा अशोकनगर मार्ग पुल, बासौदा बर्रीघाट, ब अम्बानगर बेतवा पुल से ऊपर हो गई जिससे आवागमन बंद हो गया है। ग्रामीण अंचलों में भी नालों में उफान होने के कारण आवागमन बंद हो गया है।

रविवार को 97.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
अब तक 423.6 मिमी वर्षा हो चुकी
विदिशा जिले में अब तक 423.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि रविवार 25 जुलाई को 97.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से राजेश राम ने बताया कि रविवार को जिले की सभी दसों तहसीलो में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें सर्वाधिक शमशाबाद में 190.6 मिमी, जबकि न्यूनतम विदिशा में 45 मिमी दर्ज हुई है इसके अलावा अन्य तहसीलो में रविवार को दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 141.4 मिमी, कुरवाई में 56 मिमी, सिरोंज में 74 मिमी, लटेरी में 61 मिमी, ग्यारसपुर में 91 मिमी, गुलाबगंज में 70 मिमी, नटेरन में 140 मिमी तथा पठारी तहसील में 104.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
जिले की तहसीलो में अब तक दर्ज वर्षानुसार विदिशा में 403 मिमी, बासौदा में 431.8 मिमी, कुरवाई में 317.8 मिमी, सिरोंज में 567.2 मिमी, लटेरी में 303 मिमी, ग्यारसपुर में 539 मिमी, गुलाबगंज में 367 मिमी, नटेरन में 487 मिमी, शमशाबाद में 416.3 मिमी तथा पठारी तहसील में 403.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

सड़क मार्गा पर संबंधित विभागो के अधिकारी सतत नजर रखें
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सडक मार्गो से संबंधित विभागो के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ की स्थिति में सडक मार्गो पर खासकर पुल पुलियों पर किसी भी प्रकार से जनधन की हानि ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सडक मार्गो के बीच में आने वाले नदी नालो में वर्षारूपी जल बहाव के कारण उफान आने पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए ओर ऐसे सभी पुल पुलियों पर बेरिकेट लगाकर चौकीदार तैनात किए जाए ताकि किसी भी प्रकार से आवागमन संभव ना हो सकें।
कलेक्टर डॉ जैन ने विभागो के अधिकारियों को नियत पुल पुलियों पर लोहे के बेरिकेट दोनो तरफ लगाने तथा उन स्थलों के व्यक्तियों, पटवारी, सचिव, तहसीलदार और एसडीएम के अलावा थाना प्रभारी को तैनात अमले के सम्पर्क नम्बर अनिवार्यतः उपलब्ध कराए जाए ताकि आवश्यकता पडने पर त्वरित उनके द्वारा पूर्व उल्लेखितो से सम्पर्क किया जा सकें। ततसंबंध में की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराएं।