गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ उज्जैन मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जनजागृति केंद्र गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन का 40 वां स्थापना दिवस समारोह, देव परिवार विस्तार व 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 13 मार्च से 15 मार्च तक किया जाएगा।
13 मार्च सुवह 9 बजे से दिव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 4 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक युवा सम्मेलन आयोजित होगा। 14 मार्च को सुवह 9 बजे से 11 बजे तक देव आवाहन, पूजन व सामूहिक पुंसवन, गर्भोत्सव संस्कार होंगे। शाम साढ़े 4 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक महिला सशक्तिकरण सम्मेलन व दीपयज्ञ होगा। 15 मार्च को सुवह 8 बजे से दोपहर 12 तक यज्ञ संस्कार पूर्णाहुति व अग्रज सम्मान किया जाएगा। समारोह में साहित्य ब्रह्मभोज पर आधी कीमत में उपलब्ध होगा।
गाँव गाँव संपर्क कर आमंत्रण
गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन के 40 वें स्थापना दिवस समारोह के आमंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर परिजनों को आमंत्रित किया गया । इसके तहत ग्राम हरसोदन ,बाड़कुम्मेद, दूदर्शी ,केसोनी शुरजनवासा, शंकरपुरा गांव में संपर्क किया गया।
नगर में गायत्री शक्तिपीठ के पास की कालोनियों में आमंत्रण एवं संस्कारों के पंजीयन का कार्य किया गया।
इस तरह का काम प्रतिदिन किया जाएगा सभी परिजनों से अनुरोध है कि कम से कम 2 घंटे का समय इस कार्य के लिए प्रतिदिन देने की अपील की गई है।