पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुजालपुर, बुधनी और भोपाल में हुई शुरूआत,
राज्यमंत्री श्री परमार ने पुस्तक वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@शुजालपुर रमाकांत उपाध्याय/
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री इंदरसिंह परमार ने बताया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें पैकिंग कर वितरित की जायेगी। प्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत शाजापुर जिले में शुजालपुर, सीहोर जिले में बुधनी और भोपाल विकासखण्ड में की जा रही है। परमार ने शुजालपुर के जनपद शिक्षा केन्द्र से जनशिक्षा केन्द्रों तक नि:शुल्क पुस्तकें पहुंचाने के लिए वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परमार ने कहा कि शासन द्वारा विद्यालय में बच्चों को जो बिना पैकिंग किये पुस्तकें दी जाती थी, उसमें कई प्रकार की व्यवहारिक कठिनाइयां आती थी।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस बार हमने पुस्तकों का पूरा एक सेट तैयार कर पेकिंग कर छात्र-छात्राओं को वितरण करने का निर्णय लिया है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर अगले वर्ष से पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों को पैकिंग कर वितरण किया जायेगा।