mantrashakti banner

पूर्व आईपीएस इकबाल सिंह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष नियुक्त

आयोग के अध्यक्ष बनने बाले दूसरे सिख, बर्तमान में भाजपा के प्रवक्ता के रूप में थे सक्रिय

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@नई दिल्ली रविकांत उपाध्याय/

सूत्रों से मिली जानकारी और समाचार एजेंसियों के अनुसार पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

लालपुरा अब तक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे और अल्पसंख्यक सिख समुदाय से आते हैं। लालपुरा 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले वाले दूसरे सिख हैं

इससे पहले 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे।  अभी तक  मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ही आयोग के अध्यक्ष बनते रहे हैं। इकबाल सिंह लालपुरा से पहले गैयुरूल हसन रिजवी आयोग के अध्यक्ष थे जिनका कार्यकाल पिछले साल मई में पूरा हो गया था।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार,

फिलहाल आयोग में एकमात्र सदस्य आतिफ रशीद हैं जो उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पांच सदस्यों के पद खाली हैं। आयोग में अध्यक्ष समेत कुल सात सदस्य होते हैं।

पिछले महीने दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया था कि 30 सितंबर तक अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों के खाली पदों को भरा जाए

Some Useful Tools tools