mantrashakti banner

CBSE term-2 26अप्रैल से ऑफलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएँ

जल्द ही आएगा टर्म-1 का परिणाम और जारी होगा परीक्षाओं का टाइम टेबल

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ नई दिल्ली गौतम उपाध्याय/

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की दूसरी टर्म परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है, यह परीक्षाएं 26 अप्रैल से होगी। विषय के हिसाब से समय सारिणी का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा कि बोर्ड की ओर से तैयार सैंपल पेपर में बताया गया है। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से छात्र यह सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन की जाएगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होगी।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा दो टर्म में हो रही है। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। अभी तक बोर्ड ने उसके नतीजे घोषित नहीं किए हैं। माना जा रहा था कि पहले टर्म परीक्षा के नतीजे जारी होंगे और उसके बाद दूसरे टर्म की परीक्षा का शेड्यूल जारी होगा। लेकिन बोर्ड ने पहले टर्म की परीक्षा के नतीजे जारी करने से पहले ही दूसरे टर्म की तारीखों का ऐलान कर दिया।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड ने विभिन्‍न पक्षों से चर्चा करने और कोरोना की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए दूसरे टर्म की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का फैसला किया है।उन्‍होंने बताया, सैद्धांतिक परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं और 12वीं दोनों के लिए डेटशीट जल्‍द सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगी। दूसरे टर्म की परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवालों पूछे जाएंगे। पहले टर्म की परीक्षा में सिर्फ ऑब्जेक्टिव यानी मल्टीपल च्वाइस वाले सवाल थे। करीब छह महीने पहले बोर्ड की वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी किए गए थे। परीक्षा उसी के हिसाब से होगी।

विद्यार्थियों में खुशी

सीबीएसई परीक्षाओ की तारीख की जानकारी लगने से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। कार्तिक शर्मा, वरुण आठिया, पुष्कर तिवारी का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण के कारण पढ़ाई में व्यवधान हुआ था। अब अप्रैल में परीक्षाएं होने से तैयारी करने समय मिल गया है। इसका फायदा स्टूडेंट को मिलेगा। 

Some Useful Tools tools