Ganjbasoda विहिप- बजरंग दल ने जिहादी मानसिकता के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

विहिप – बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जिहादी मानसिकता बाले आतंकवाद का पुतला फूंका। पुतला दहन से पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये विहिप जिलाध्यक्ष संदीप नेमा ने कहा कि बीते दिवस राजस्थान के उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैया लाल की कुछ जिहादी मानसिकता के लोगों ने मजहब के नाम पर तालीबानी तरीके से दिन दहाडे़ उसकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

हत्या इतनी जघन्य है, कि इन जिहादियों ने कन्हैयालाल के शरीर पर धारदार हथियारों से 26 वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी हत्या करने वाले आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया और उसे शोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया साथ ही देश के प्रधानमंत्री के प्रति भी अपशब्द कहे और उनकी हत्या की भी धमकी दी।

श्री नेमा ने कहा कि हिंदुओं के देश भारत में जहां संबिधान का राज है वहां ये मजहबी जिहादी तालीबान का राज चलाना चाहते हैं और मजहबी उन्माद पैदा करके देश में डर का माहौल बनाना चाहते हैं हमारी भारत सरकार से मांग है कि एसे मजहबी आतंकी जिहादियों को शीघ्र से शीघ्र फांसी की सजा दी जाये ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


बजरंग दल नगर संयोजक भजन प्रजापति ने युवाओं से सजग रहने का आह्वान किया।तत्पश्चात मजहबी आतंकवाद का पुतला फूंका गया।


इस अवसर पर प्रांत समरसता टोली सदस्य चंद्रशेखर शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा, जिला सह धर्मप्रसार प्रमुख अमित अग्रवाल, अन्नू यादव, लालचंद्र कुशवाह, डैनी राय, रामकृष्ण राजपूत, प्रकाश वाधवानी, संजय सिलावट, अतुल ठाकुर, दिनेश प्रजापति, अमित जैन, गौरव नामदेव, मोनू कुर्मी, मनीष अग्रवाल, रितिक नामदेव, श्याम रघुवंशी, वरुण, सुरेंद्र आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।