मावठ गिरने से हुई बचत किसान ने गौशाला में दी दान

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

विगत दिवस मावठ गिरने से किसानों के डीजल और बिजली व्यय बच गया है। मावठे की इस बारिश ने किसानों को पलेवा का पानी मिल गया है वहीं दूसरी ओर पलेवा में होने वाले डीजल अथवा बिजली का खर्च भी बचा दिया है। इस बात से प्रसन्न होकर बजरंगदल कार्यकर्ता एवं कृषक अन्नू यादव ने डीजल से बची  राशि में से विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौशाला रामजानकी मंदिर गौधाम आश्रम पर गौग्रास हेतु 2100 रुपये का आर्थिक सहयोग कर समाज को एक संदेश दिया।

गौशाला के संचालक नीलेश अग्रवाल ने बताया कि अन्नू यादव समय समय पर गौशाला में सहयोग करते रहते हैं वे भूसे के भंडारण के समय गौशाला में प्रारंभ से ही नरवाई के भूसे का सहयोग करते रहे हैं लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं।