mantrashakti banner

Ganjbasoda स्वामी अखिलेश्वरानंद जी ने गायत्री प्रज्ञापीठ पर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय 9893909059

बरेठ रोड स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक समन्वय सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार के ट्रस्टी महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज ने पर्यावरण व गौपालन एवं गोसेवा पर अपने उद्धबोधन के माध्यम से जागरूक किया।

उन्होंने पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण के प्रति महत्त्वपूर्ण संदेश भी दिया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक संदीप तिवारी ने आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संचालन मुख्यट्रस्टी एडवोकेट श्यामसुंदर माथुर ने किया। इस मौके पर विदिशा जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी सौरभ गुप्ता, सहप्रभारी मुकेश आजाद , थानसिंह कुशवाह , हरीश विजवे एवं मीडिया प्रभारी हिमांशु विश्वकर्मा, उप मुख्यट्रस्टी जयराम अहिरवार, ट्रस्टी महाराजसिंह पटेल, महाराजसिंह दांगी, नेत्रपालसिंह तोमर, जेपी श्रीवास्तव, ट्रस्टी लक्ष्मी शर्मा, पूनम तिवारी, संगीता शर्मा, सपना पांडे, एसके सैनी, मयंक सैनी, धनराज सोनी, विकास शर्मा, डॉ आरसी शर्मा, परिव्राजक बसंत कुमार पांडे, राकेश पांडे, एसके यादव, आलोक पांडे, गौतम उपाध्याय, हेमंत यादव, रामकिशन सैनी, अशोक वैष्णव, नवीन अग्रवाल, मुकेश पांडे, रुकमणी शर्मा, नीलम विश्वकर्मा, अर्चना यादव, गुलाब बाई,
रोशनी पांडे, चंचल यादव, नंदनी विश्वकर्मा, गायत्री परिजन धर्मप्रेमी श्रद्धालु मौजूद थे।

Some Useful Tools tools