गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/
मध्यप्रदेश रक्त सेवा समिति ने 21वां स्थापना दिवस काली पठार स्थित विशंभरा कॉलोनी शंकरगढ़ में पंचतत्व संरक्षण समिति के सहयोग से विभिन्न किस्मों के 135 पौधे लगाकर मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती लीना संजय जी जैन, विशेष अतिथि समिति के संस्थापक राजेशजी तिवारी, समिति अध्यक्ष राकेशजी जैन, पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी दांगी, नागरिक बैंक अध्यक्ष जितेंद्रजी दुबे ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण- दीप प्रज्वलित और पौधों की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समिति के दिनेश तिवारी ओर प्रमोद सिंह राजपूत ने अथितीयो का स्वागत फूल माला व पौधे भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार सचिव अनिल दुबे ने किया। समिति के अध्यक्ष ने राकेश जैन ने रक्त सेवा समिति के कार्यों का उल्लेख किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमति लीना जैन ने कहा रक्त सेवा समिति में युवाओं को आगे आना चाहिए।
समिति संस्थापक राजेश तिवारी ने कहा कि समिति का रक्तदान के प्रति भ्रम मिटाने व रक्तदान के लिए जन जागरूकता में अग्रणी योगदान है।
पंचतत्व अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी ने कहा कि विशम्भरा कॉलोनी में वृहद पौधारोपण कर बड़ा परोपकार का काम समिति ने किया है जिसका आने बाले समय मे लाभ देखने मिलेगा।
नागरिक बैंक अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए समिति के कार्यो की सराहना की।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र जी यादव, नागरिक बैंक मैनेजर हरिओम जी भावसार, परवेज जी फजलानी, राधेश्याम साहू, राजेन्द्र व्यास ,कैलाश चौरसिया, आनंद मिश्रा, डॉ जितेंद्र सिंह, गोपाल सिंह रघुवंशी, महेश गुप्ता, रक्त सेवा समिति से शैलेन्द्र दीक्षित, ऋषभ जैन, राकेश सिंह, मुकेश तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, हनीफ फजलनी, हरिनारायण शर्मा, हरिशंकर रावत, संतोष शर्मा, प्रकाश जैन, शांति कुमार जैन, ऋषि यादव, रघुवीर सिंह रघुवंशी, राजेन्द्र गौर, सुरेश अरोरा, दीपक शर्मा, रमन तिवारी, सौमित्र तिवारी ने पौधरोपण कर हरियाली में योगदान दिया।