mantrashakti banner

Ganjbasoda वेदान्त आश्रम में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्रीरामकथा 18 से

सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ विशाल मेला भी लगेगा।

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय/9893909059

श्री रामानंद विश्व हितकारिणी परिषद गंजबासौदा के तत्वावधान में वेदांत आश्रम में परम सिद्ध संत बाबा जगन्नाथ दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से श्रीमद जगद्गुरु अनंतानंद द्वाराचार्य काशी पीठाधीश्वर स्वामी डॉ रामकमल दास वेदांती जी महाराज की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्री राम कथा का नवदिवसीय भव्य व विराट आयोजन 18 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा। यज्ञ सुवह 8 बजे से 11 बजे तक होगा, कथा दोपहर 12 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। 

 

श्रीरामकथा का वाचन वेदांती महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। यज्ञाचार्य उज्जैन के आचार्य पंडित घनश्याम शर्मा रहेंगे। प्रवन्धक स्वामी हरिहरदास जी महाराज ने बताया कि इस आयोजन में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ साथ विशाल मेला भी लगेगा। धार्मिक आयोजन में तन मन धन से सहयोग की अपील समिति ने की है।

Some Useful Tools tools