विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ग्राम अम्बानगर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ग्राम अम्बानगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गयी तथा ग्रामीणों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड माननीय पार्थ शंकर मिश्र ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए तम्बाकू एवं नशीले पदार्थ से होने वाले खतरे बीमारियां , स्वास्थ एवं स्वच्छता, निःशुल्क चिकित्सा ,निःशुल्क शिक्षा, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता , शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जो ग्रामीणों के लिए लागू होती हैं से सम्बंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक बीपी चौहान, व्लाक समन्वयक ममता राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सक्सेना , व्लाक शिक्षा अधिकारी मांडवी बिदुआ , प्रधान राजू अहिरवार , सचिव भगत सिंह ठाकुर , जीआरएस संदीप चिडार अम्बानगर चौकी प्रभारी एसआई श्री रघुवंशी , पीएलव्ही एवं रुद्राक्ष सोसायटी से देवेंद्र साहू ,अभिषेक पुरोहित , नेतराम अहिरवार सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।