mantrashakti banner

Ganjbasoda कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने दी 20 आंगनवाड़ी लर्निंग किट

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन गंजबासौदा के द्वारा आंगनवाड़ी लर्निंग किट महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय को भेंट की गईं। प्रत्येक किट में 20 स्लेट, 20 पहाड़े एक ब्लैक बोर्ड, वेजिटेबल फ्रूट सेट, पजल सेट वर्णमाला चार्ट, कलर पेंसिल सेट, खिलौनों का सेट आदि बच्चों की उपयोगी सामग्री है। 

आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की उम्र के हिसाब से पर्याप्त संख्या में खिलौने आदि उपलब्ध होने से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बौद्धिक, मानसिक विकास एवं उनकी उपस्थिति केंद्र में बढ़ने में मदद तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन में सहायता मिलेगी। इसी मंशा से फाउंडेशन द्वारा यह किट प्रदान किए गए हैं।

इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से परियोजना अधिकारी प्रवेश शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी अंकित शर्मा, श्रीकांत यादव एवम कैलाश नारायण साहू उपस्थित रहे।

Some Useful Tools tools