mantrashakti banner

स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती पर आयोजन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

पीपल चौक स्थित स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगलसेवा संस्थान के कार्यालय पर स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती का आयोजन किया गया।

उपस्थित अतिथियों ने स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें कलम का धनी और क्रांतिकारी नेता बनाया कार्यक्रम के संयोजक सुनील बाबू ने एवं शिक्षा में शैलेंद्र ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान सपूत बतलाया और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया। समाजसेवी डॉ विमल चंद ओसवाल और नागरिक बैंक अध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ और उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा विदिशा में हुई वह मुंगावली में भी रहे हैं। तत्पश्चात उन्होंने अपना कार्यक्षेत्र कानपुर बनाया सत्य प्रकाश सेन, दीपक तिवारी और पंडित अरविंद अवस्थी ने उन्हें महान लेखक भतार बतलाया आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के अनन्य साथी थे।  गणेश राम रघुवंशी एवं डॉ अशोक रोहले , महेंद्र सिंह ने ने उन्हें मजदूर नेता निरूपित किया ।कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र औदीच्य ने एवं आभार व्यक्त राजकुमार सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर समाजसेवी विजय अरोरा, गजेंद्र औदीच्य ने बताया कि उन्होंने प्रताप पेपर का प्रकाशन किया था।

Some Useful Tools tools