निशुल्क नेत्रशिविर में 225 की जांच कर दी दवाएं, 50 का होगा ऑपरेशन

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/

संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में बुधवार को निशुल्क नेत्र परामर्श व उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीरामायण मंडल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर सुहाने ,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक सत्यपाल जी तनवानी ,विशेष अतिथि नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह, युवा भाजपा नेता रोहित भावसार, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के कुशल डॉक्टर ईश् चौबे बसरिया वाले , डॉक्टर रितिक शुक्ला एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी ने सर्वप्रथम संत हिरदाराम साहिब एवं समिति संस्थापक स्वर्गीय श्री विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। 

समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि इस शिविर में कुल 225 मरीजों की जांच  की गई, जिसमें 58 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा गया एवं 50 मरीजों को चश्मो के लिए परामर्श दिया गया।  117 मरीजों की नेत्रों की जांच कर जिनके मोतियाबिंद अभी पके नहीं है उन्हें निशुल्क दवाइया दी गई। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार तेज नारायण श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर समिति सह सचिव विनीत अरोरा , हरि सिंह ठाकुर, रि.अध्यापक संतोष शर्मा, नाटू भाई पटेल, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,राम गोपाल गुप्ता, महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, दयाशंकर जायसवाल, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, हेमंत राय, सुरेश ताम्रकार ,मैनेजर संतोष शर्मा, देवी प्रसाद भावसार, प्रकाश चंद ,खेमचंद , रामबाबू दुबे ,विजय भावसार, राधेश्याम साहू सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।