mantrashakti banner

गौमाता की भूमि हड़पने बाला नरक भोगेगा

कादरी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोरक्षा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सह संयोजक बनने पर हुआ सम्मान समारोह

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @गंजबासौदा रमाकांत उपाध्याय/ 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ रक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक बनने पर सैयद शफाकत हुसैन कादरी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उनका शाल, श्रीफल एवं पुष्प मालाऔ को पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर गौ रक्षा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा शीघ्र ही मंच गौ को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने पूरे देश मे कार्यक्रम चलाऐगा। गौ कोई साधारण जीव नही है उसको पशु कहना,समझना गौ माता का अपमान है इसीलिए उसे राष्ट्रीय पशु नही राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाऐ जिस तरह मोर राष्ट्रीय पक्षी है बाघ राष्ट्रीय पशु है उसी तरह गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने मंच पूरे देश मे एक साथ कार्यक्रम चलाऐगा

इस अवसर पर जिला संयोजक उमर खान निशाद ने बताया पिछली साल की तरह इस बार भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कामधेनु दीपावली मनाने जन जागरण अभियान चला रहा है । हम लोगो से अपील करते है गोबर से बने दिऐ ही जलाऐ और गोबर से बनी प्रतिमाऔ का ही इस्तेमाल करे ।जिला सह संयोजक इकबाल अहमद जिया ने गौ चर भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा जिस किसी भी व्यक्ति ने गौ माता की भूमि हड़पी है उस पर अतिक्रमण किया है वो नरक में सड़ेगा।

पं अरविंद राजौरिया ने कहा गौ शालाऔ में जितनी गौ की क्षमता है उतनी गौ शासन प्रशासन उनको व्यवस्था कराऐ ताकि वो सडको पर न भटकें । काजी साहब शोयेब हुसैन ने सरकार से भारत की तमाम गौ हत्यारी कंपनियों को बंद करने की मांग की।सैयद सरवर अली ने कहा संसार में जितने भी महापुरुष हुऐ हैं उन सबने गौ पालन किया है भारत में श्रीकृष्ण रोम में हजरत ईसा मसीह और अरब में हजरत मोहम्मद साहब सभी ने गौ के दूध को शिफा बताया है । कुछ मुस्लिम विद्वान तो यहाँ तक बताते हैं कि हजरत मोहम्मद साहब दस हजार गौ से युक्त थे । इस अवसर पर शकील खान ने गाय का भारतीय संस्कृति मे महत्व बताया

सम्मान समारोह मे राजा खान , शिवा राजपूत , शाहरूख खान, दीपक महाराज, सोनू दुबे, अभिषेक सिंह राजपूत, दीपक जैन, संजीव जैन, सादिक खान, संकेन्द्र श्रीवास्तव,अंकित रघुवंशी, राजेन्द्र रघुवंशी, यशपाल सिंह ,बशीर खान,असलम खान, काजी सैयद जुबेर हुसैन साहब सहित अनेक लोगो ने पुष्प मालाऔ से श्री कादरी का सम्मान किया ।

Some Useful Tools tools