हबीबगंज रेलवे स्टेशन कहलायेगा अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल की रानी कमलापति जी के नाम से किए जाने का लिया ऐतिहासिक निर्णय

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/  

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है। प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने शुक्रवार शाम को इसका नाम बदलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा था जिसके जवाब में तत्काल राज्य सरकार की मांग मानते हुए इसका नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है।

राज्य व केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेश वासियों में खुशी देखी जा रही है।

ज्ञात हो कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलबे स्टेशन का नाम बदलने के लिए सालों से माँग की जा रही थी। 15 नवंबर को 100 करोड़ की लागत से निर्मित इस स्टेशन की नई सुविधाओं का लोकार्पण करने पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।