mantrashakti banner

Bhopal गायत्री शक्तिपीठ पर युवा प्रकोष्ठ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

पर्यावरण संरक्षण, व्यसनमुक्त भारत, व्यक्तित्व परिष्कार आदि विषयों पर मार्गदर्शन, युवाओं को स्वस्थ युवा, शालीन युवा, स्वावलंबी युवा और सबल युवा बनने का संकल्प कराया, वर्षभर की गतिविधियों सहित आगामी कार्ययोजना की तैयार 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय / 9893909059

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भोपाल गायत्री शक्तिपीठ पर पिछले पाँच दिनों से चल रहे प्रांत स्तरीय युवा प्रशिक्षण प्रशिक्षक शिविर का समापन हो गया। पूरे प्रदेश से आये युवाओं को मिशन के विविध रचनात्मक अभियानों का विस्तृत परिचय दिया गया।

शांतिकुंज से आये वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण, व्यसनमुक्त भारत, व्यक्तित्व परिष्कार आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया।


अंतिम दिन प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से उन्हें अद्भुत ऊर्जा एवं नया मार्ग मिला है। अब हम क्षेत्र में और उत्साह से काम कर सकेंगे।

बिदाई संदेश शांतिकुंज के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी केदार प्रसाद दुबे ने दिया । इसमें सभी युवाओं को स्वस्थ युवा, शालीन युवा, स्वावलंबी युवा और सबल युवा बनने का संकल्प कराया गया। इससे पूर्व केपी दुवे जी ने “सावधान युग बदल रहा है, समयदान ही युग धर्म है” विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए अच्छे कार्य भगवान के काम मे जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रवासी युवा, युग प्रवक्ता की जानकारी प्रदान की। और वर्षभर के कार्यक्रमों से अवगत कराया।

शान्तिकुंज प्रमुख वक्ता आशीष कुमार सिंह जी ने युग प्रवक्ता व प्रवासी कार्यकर्ता के विस्तृत कार्य बताए और प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया।

शान्तिंकुज वरिष्ठ प्रतिनिधि सदानंद आम्बेकर जी ने पर्यावरण विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि आज नहीं चेते तो आने बाली पीढ़ी सांस लेने के लिए तक तरस जाएगी। पीने का पानी तक नहीं मिलेगा।

युवा प्रकोष्ठ के मध्यप्रदेश प्रान्त अध्यक्ष विवेक चौधरी जी ने सम्पूर्ण प्रशिक्षण के विषयों की संक्षिप्त जानकारी देकर उसकी समीक्षा करते हुए युवा कार्यकर्ताओ को अपने अपने स्थानों पर जुट जाने का आह्वान किया। समूह चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों से अनुभव व सुझाव भी लिए गए और आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। इसी क्रम में शाम के सत्र में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्डया जी का वीडियो संदेश सुनाया गया।

शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामचंद्र गायकवाड़ जी ने आभार करते हुए जोन समन्वयक आर के गुप्ता , लेखा विभाग,संगीत, मीडिया, विद्युत व्ववस्था, स्वच्छता प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया । अंतिम सत्र में नगर से वरिष्ठ गायत्री परिजन भी उपस्थित रहे। 

प्रशिक्षणार्थियों को जनजाति म्यूजियम दिखाया

पांच दिवसीय 25 से 29मार्च युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षक प्रशिक्षण गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर समापन के बाद में सभी प्रशिक्षणार्थियों को जनजाति म्यूजियम ( ट्रेवल म्यूजियम) एवं भोपाल शहर के अन्य स्थानों का भृमण अवगत कराया।

यह जानकारी भोपाल युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश नागर जी द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर भोपाल जिला समन्वयक अमर धाकड़ जी सहित समस्त परिजन मौजूद रहे। 

 

Some Useful Tools tools