1 सितंबर से खुलेंगे 6 से 12 वी तक के स्कूल, अभिभावकों की रजामंदी होगी जरूरी

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रविकांत उपाध्याय/

अशासकीय स्कूल संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल के दबाव को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना की तीसरी आशंका के बीच 1 सितंबर से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की रजामंदी दे दी है हालांकि अभी इसके लिए अभिभावकों की सहमति लेना जरूरी किया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में  1 सितंबर 2021 से समस्त कार्य दिवसों में शासकीय / अशासकीय स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई है। स्कूल स्टाफ का टीकाकरण अनिवार्य किया गया है।

इस दौरान भारत / राज्य स्तर से समय-समय पर जारी एस ओ पी एवं कोविड प्रोटोकॉल पालन करना अनिवार्य होगा।