21 सितंबर से प्रदेश में फिर शुरू होगी जनसुनवाई

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @भोपाल रविकांत उपाध्याय/ 

मध्य प्रदेश की जनता के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक बार फिर पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण बाले जनसुनवाई कार्यक्रम को शुरू करने का फैसला किया है। 

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जनसुनवाई कार्यक्रम पुन: शुरू करने का निर्देश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव गिरीश शर्मा ने पत्र जारी कर सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव सहित सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टर्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मंगलवार 21 सितम्बर से पुन: जनसुनवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। कोरोना के चलते सरकार ने यह कार्यक्रम बन्द कर दिया था।