Bhopal श्रीभृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, सीएम का किया सम्मान

श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन व साधारण सभा की बैठक संपन्न, समाजहित में लिए कई निर्णय, समाजहित की घोषणाओं के लिए सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का किया सम्मान, माना आभार 

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रमाकांत उपाध्याय 9893909059

श्री भृगु (भार्गव ब्राह्मण) समाज मध्यप्रदेश का दो दिवसीय प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन व साधारण सभा का आयोजन 21 व 22 मई को भगवान परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल में आयोजित किया गया।
सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम जी व महर्षि भृगु जी की पूजन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद आपसी परिचय के बाद प्रांतीय पदाधिकारियों का उद्वोधन हुआ जिसमें उन्होंने समाज के उत्थान व एकजुटता की बात कही। विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उसके बाद कार्यकारिणी की बैठक हुई।

समाजहित की घोषणाओं पर मुख्यमंत्री का माना आभार

समाज मे प्रदेश कार्यालय मंत्री विपिन भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ब्राह्मणों के हित में की गई घोषणाओं पर उनका आभार व्यक्त किया गया। सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास पर पहुँच कर सभी प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर उनका सम्मान किया। 

इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव, भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव चौबे, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, पूर्व राजस्व मंत्री रमा शंकर चौधरी, डॉ गोपाल प्रसाद खडडर, रिटायर्ड आई ए एस महेश चन्द्र चौधरी, समाज के अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव, महासचिव अरविंद दुबे सहित समाज बंधु मौजूद थे। 

जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए बनेगा कोष

सम्मेलन के द्वितीय दिवस का प्रारंभ गुफा मंदिर के महंतश्री श्री 1008 महंत रामप्रवेश दास जी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के ग़रीब परिवारों की आपात स्थिति में सहायता हेतु एक कोष बनाने, समाज की डायरेक्टरी प्रकाशित किये जाने सहित समाज के हित में अन्य कई निर्णय लिये गए। प्रत्येक जिले में भगवान परशुराम के मंदिर एवं ब्राह्मण बालकों हेतु छात्रावास के निर्माण का संकल्प भी लिया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव चौबे, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, पूर्व राजस्व मंत्री रमा शंकर चौधरी, डॉ गोपाल प्रसाद खडडर, रिटायर्ड आई ए एस महेश चन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भार्गव समाज के बन्धु उपस्थित रहे।


सम्मेलन का संचालन भगवान परशुराम मंदिर ट्रस्ट एवं श्री भृगु समाज के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने किया एवं आभार समाज के महासचिव अरविंद दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुश्री उमा भार्गब को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।