Bhopal पुलिस कमिश्नर ने सिटी पुलिस की समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश

अपराधों पर नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक संपन्न

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल मध्यप्रदेश रविकांत उपाध्याय / 8085883358

अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देऊसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर द्वारा सोमबार शाम कमिश्नर कार्यालय में राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में श्री देउस्कर द्वारा त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए इसके लिये नगरीय पुलिस एवं शहरवासियो की सराहना की गई एवं आगामी त्यौहारों के दौरान भी इसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के इन्तेजामात करने हेतु निर्देशित किया गया। कमिश्नरेट में की जा रही प्रतिबंधात्मक एवं अन्य न्यायायलीन कार्रवाई के सम्बंध मे थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियो से विस्तृत चर्चा की गई एवं कानूनी कार्रवाई/प्रक्रिया के दौरान आ रही दिक्कतों के सम्बंध मे फीडबैक लिया गया।

साथ ही स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामीली एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे फ़रार व ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा VVIP भोपाल विजीट कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के समबन्ध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Some Useful Tools tools