mantrashakti banner

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू

मुख्यमंत्री श्री चौहान को गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर धन्यवाद दिया

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/ 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री निवास पर भेंट कर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर धन्यवाद दिया। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भौगोलिक विस्तार और तकनीक के कारण उत्पन्न कानून-व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नर प्रणाली आज से लागू की गई है। नई व्यवस्था से कानून-व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही साथ ही समस्याओं का समाधान और अपराधियों पर शिकंजा कसने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा के दौरान पुलिस कमिश्नर प्रणाली को बेहतर ढंग से लागू करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया।

पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार भी इस दौरान उपस्थित थे।

Some Useful Tools tools