गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल @ भोपाल रविकांत उपाध्याय/
अपने कार्यो में उदासीनता बरतने बाले अधिकारियों पर आयुक्त द्वारा कार्रवाई किये जाने से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद भानपुरा जिला मंदसौर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद पोरवाल को निलंबित कर दिया है। पोरवाल को बगैर अनुमति चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने के लिये समय पर कार्यवाही नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है।
सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर 5 सीएमओ की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने पर 5 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। श्री श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओंकारेश्वर सुश्री मोनिका पारधी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा प्रताप सिंह खेंगर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डूमर कछार जिला अनूपपुर राजेन्द्र कुशवाह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जामई जिला छिंदवाड़ा सत्येन्द्र शालवार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिष्टान जिला खरगोन महिमाराम पिपल्या की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिये हैं।