mantrashakti banner

नए डीआरएम ने सम्हाला कार्यभार, गुना-ग्वालियर रेलखंड पर शुरू हुआ यातायात

गंजबासौदा न्यूज़ पोर्टल@भोपाल रमाकांत उपाध्याय

भोपाल रेल मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार सम्हाल लिया है।

उनका कहना है कि यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं उपलव्ध कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।

गुना-ग्वालियर रेलखंड शुरू

गुना-ग्वालियर रेलखंड पर सोमबार से यातायात का संचालन शुरू हो गया है। जिससे सभी ट्रेन शुरू हो गई है। अत्याधिक वारिश के चलते ट्रेक बह गया था जिसका सुधार कार्य कर ट्रेक ठीक किया गया । और संचालन शुरू हो गया है।

Some Useful Tools tools